उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने विश्व हिंदू परिषद के संकल्प दिवस पर बैन लगाया तो बीजेपी सिद्धार्थ नाथ सिंह इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने आपत्तिनजक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान न बनाएं अखिलेश यादव.
दरअसल, सिद्धार्थ नाथ सिंह से संकल्प दिवस पर लगे बैन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमेशा से समाजवादी पार्टी की सांप्रदायिक नीति और नीयत रही है. जो वोट बैंक के लिए मुजफ्फरनगर में दंगे करवा दें. सांप्रदायिकता की आड़ में एक आईएएस अफसर को निलंबित कर दे. वो साधु-संतों के ऊपर पाबंद लगाये इसमें आश्चर्य की बात नहीं. क्योंकि उन्हें वोट बैंक दिखता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अखिलेश यादव को इतना बताना चाहते हैं कि वो उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाने का प्रयास करेंगे तो यूपी की जनता उसे कबूलेगी नहीं और न ही ऐसा होने देगी.'
सिद्धार्थ नाथ सिंह के इस आपत्तिजनक बयान की कांग्रेस नेता हरीश रावत ने निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह बयान देना सही नहीं है.
बीजेपी पर यूपी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जानबूझकर तनावपूर्ण माहौल बनाया गया. इस तरह के माहौल का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं सपा और बीजेपी.'
आपको बता दें कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद आज संकल्प सभा करने वाली है. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा चुकी है, जिससे तनाव की आशंका और भी तेज हो गई है. अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं और सरयू घाट की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं.