उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की बात पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हर बार प्रधानमंत्री बनते हैं. इसलिए मोदी गुजरात छोड़कर उत्तर प्रदेश आए क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना था.
अखिलेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र करते हुए कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा को 13 माह में पूरा साफ़ करने की बात उन्होंने कही है. लेकिन सच तो यह है कि गंगा अब तक साफ़ नहीं हो पाई है. प्रधानमंत्री भी गंगा को साफ़ के झूठे वादे कर चुके हैं. गंगा की अहमियत तो केवल उत्तर प्रदेश के लोग जानते हैं. इसलिए उसे साफ़ भी उत्तर प्रदेश के लोग कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से नहीं है. तो वो गंगा कैसे साफ़ करेंगे. गंगा साफ़ करने के लिए वो उत्तर प्रदेश में नहीं आए, बल्कि वो यहां प्रधानमंत्री बनने के लिए आए हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही अब तक प्रधानमंत्री बनते आए हैं.
कांग्रेस ने एक गड्ढे का तो बीजेपी ने दो गड्ढे का शौचालय बनाया...
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की बात शौचालय से शुरू होकर शौचालय पर खत्म हो जाती है. कांग्रेस एक गड्ढे का शौचालय बना रही थी, बीजेपी दो गड्ढे का शौचालय बना रही है. लेकिन किसी शौचालय में पानी नहीं दिया. यहां पानी देने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है.
योगी सरकार ने रोके हमारे सारे काम...
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो किसानों का आलू खरीदेंगे, किसी किसान का एक किलो आलू भी नहीं खरीदा गया. कहा था 14 दिन में गन्ने का भुगतान करेंगे लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ, योगी सरकार ने हमारे शुरू किए सारे काम रोक दिए.