गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर हमले का आरोपी शकतुल्लाह पकड़ लिया गया है. उसे शनिवार को हैदराबाद में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.
शकतुल्लाह आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का सदस्य है और आतंकवादी फरकतुल्लाह गोरी का भाई है. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि शकतुल्लाह भारत आ रहा है. जेद्दा से जो विमान हैदराबाद आया शकतुल्लाह उसी में था.
गुजरात और आंध्रप्रदेश की पुलिस टीम ने उसे एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा. गुजरात पुलिस फिलहाल उसे अहमदाबाद ले गई है. सितंबर, 2002 में गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर सुसाइड अटैक हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी. ये गुजरात में पहला आतंकवादी हमला था.