scorecardresearch
 

15 साल बाद गुजरात अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 30 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

राशिद का भाई अजमेरी अदम उन छह आरोपियों में से एक था जिसे गुजरात पुलिस की ओर से अक्षरधाम हमले के मामले में आरोपी बनाया गया था.

Advertisement
X
गिरफ्तार आतंकी अजमेरी अब्दुल राशिद
गिरफ्तार आतंकी अजमेरी अब्दुल राशिद

Advertisement

गुजरात के अक्षरधाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपी को 15 साल बाद अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया. अजमेरी अब्दुल राशिद नाम के शख्स को हमले के आरोप में पकड़ा गया है, राशिद पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है. इस हमले में 30 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई थी. राशिद हमले के आरोप में कोर्ट की ओर से बरी किए गए एक अन्य आरोपी का भाई है.

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राशिद को उस वक्त हिरासत में लिया जब वो रियाद से वापस लौट रहा था. इस मामले में गुजरात पुलिस ने कुछ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनपर हमले की साजिश और हमलावरों की मदद का आरोप लगाया गया था. इन 6 लोगों में अजमेरी अब्दुल राशिद का भाई अजमेरी अदम भी शामिल था. इन 6 आरोपियों को मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था.

Advertisement

साल 2002 में 24 सिंतबर को 2 आतंकियों ने हथियारों और ग्रेनेड के साथ गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला किया था. धमाके और गोलीबारी में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 80 अन्य लोग घायल हुए थे. हमले के एक दिन बाद ही एनएसजी के जवानों को ऑपरेशन के लिए उतारा गया जिसमें दोनों ही आतंकियों को ढेर किया गया था. हमले में शामिल आतंकी लश्कर और जैश जैसे संगठनों से थे.

Advertisement
Advertisement