अलकायदा ने कहा है कि पाकिस्तान ने कश्मीरियों को धोखा दिया है. भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा के संगठन (एक्यूआईएस) ने एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तानी सरकार, आर्मी और पाक इंटेलिजेंस एंजेंसियों को गद्दार करार दिया है.
कश्मीर ने अलकायदा में जारी तनाव के बीच कहा है कि मुसलमानों को दोस्त और दुश्मन, सहानुभूति रखने वाले और स्वार्थी लोग के बीच फर्क करना चाहिए. अलकायदा का कहना है कि अपने लाभ के लिए पाकिस्तान ने कश्मीरियों के घाव को सड़ने के लिए छोड़ रखा है.
'जिहाद ऑफ कश्मीर: अ कॉल टू रिफ्लेशन एंड एक्शन' नाम से भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुस्लिमों को संदेश देते हुए अलकायदा के एक प्रवक्ता उस्ताद उसामा महमूद ने कहा, 'पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने से जिहादियों को नुकसान हुआ है. कश्मीरियों के साथ अन्याय बढ़ा है.'
11 पन्नों के इस संदेश को इंग्लिश, हिंदी, बंगाली और उर्दू में रिलीज किया गया है. संदेश में लिखा गया है कि अगर जिहाद को पाकिस्तानियों से स्वतंत्र नहीं किया गया तो कश्मीरी लोगों पर जुल्म कभी खत्म नहीं हो पाएगा.