अलकायदा के दूसरे नंबर के नेता आयमन अल जवाहरी ने कहा है कि पाकिस्तानी अधिकारी बाढ़ पीड़ितों की मदद में विफल रहे हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को सरकार के खिलाफ उठ खड़ा होना चाहिए.
आतंकवादियों की वेबसाइटों पर जारी एक वीडियो में जवाहरी ने पाक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों की रूचि केवल अपनी जेब भरने में है और वे अपने देश के प्रति या यहां के नागरिकों के प्रति चिंतित नहीं हैं.
जवाहरी ने हालांकि पाकिस्तानी नागरिकों को भी दोषी ठहराया है. उसने कहा है कि देश में ‘बदतर हो रहे हालात और भ्रष्ट सरकारी तंत्र के लिए’ जनता भी कुछ हद तक दोषी है. पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ के कारण दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. इस बाढ़ से हजारों गांव जलमग्न हो गए और करीब 1500 लोगों की मौत हो गई.