ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व वाला अल कायदा भले ही कई देशों में हो लेकिन इसका आधार मूलत: पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ही है, जहां से वह अमेरिका एवं इसके सहयोगियों के खिलाफ हमले का षड्यंत्र बनाता है. यह बात अमेरिका के एक पर्वू नौसेना अधिकारी ने कही है.
'अमेरिका पर हमला करना चाहता है अलकायदा'
नौसेना के पूर्व हेलीकाप्टर पायलट रिक ‘‘ओजी’’ नेल्सन ने कहा कि हाल में पाकिस्तान और भारत में हुए हमलों में अल..कायदा ने पाकिस्तानी तालिबान के साथ गठबंधन किया.उन्होंने कहा, ‘‘अल-कायदा की अमेरिका एवं दुनिया भर के हमारे मित्रों एवं सहयोगियों पर हमले की इच्छा बनी हुई है.’’ नेल्सन ने कहा, ‘‘संगठन की कई देशों में पहुंच है, लेकिन इसका आधार पाकिस्तान के अर्धशासित कबायली इलाकों में है.’’
दक्षिण ऐशिया के बाहर भी है अलकायदा
उन्होंने कहा कि अल कायदा की जड़ें दक्षिण एशिया के बाहर भी फैली हुई हैं. नेल्सन फिलहाल रणनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के इंटरनेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम में वरिष्ठ फेलो हैं.