पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा है कि स्वात घाटी और अन्य इलाकों में तालिबान के खिलाफ लगातार चल रही पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के चलते अलकायदा के नेता दबाव में है और कार्रवाई के कारण अलकायदा के उच्च स्तरीय नेताओं के लिए इलाके से निकलना लगातार कठिन होता जा रहा है.
रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा अलकायदा के उच्च स्तरीय नेताओं का मुख्य केंद्र पश्चिम पाकिस्तान है। वे काफी दबाव में हैं. इस दबाव का श्रेय स्वात में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई को जाता है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति पर अधिकारी ने कहा वर्तमान में कुछ समय के लिए अलकायदा के वरिष्ठ नेता इसके प्रशिक्षकों का नेटवर्क और सहयोगी आतंकी काफी दबाव में है. उन्होंने कहा कि अलकायदा के नेता पहले की तरह इलाके से बाहर निकाल कर कहीं और जाने की कोशिश करेंगे.
अधिकारी ने दावा किया अगर आप पिछले डेढ़ दशक में अलकायदा को देखें इसे 96 में सूडान से भगाया गया उसने अपना ठिकाना अफगानिस्तान में बना लिया वहां से उसे 2001 में भगाया गया उसने पाक में शरण ली जहां से इसके कई वरिष्ठ नेता कबाइली इलाकों में छुप कर बैठ गए.
अधिकारी ने कहा कि पिछले कई महीनों में जिन नेताओं ने निकलने की कोशिश की उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि यह सच है कि पाकिस्तान और अल कायदा नेतृत्व को भी इस बात का अहसास है.