scorecardresearch
 

अलकायदा तैयार कर रहा है महिला फिदाइन दस्ता: आईबी

अलकायदा और तालिबान तैयार कर रहा है महिला फिदाइन दस्ता, जिसे भारत में तबाही मचाने के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
X

अलकायदा का रुख अब भारत की तरफ है और वो आ रहा है एक बेहद खतरनाक हथियार लेकर.अलकायदा और तालिबान तैयार कर रहा है महिला फिदाइन दस्ता, जिसे भारत में तबाही मचाने के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है.

खुफिया एजेंसी आईबी ने चेतावनी दी है कि अलकायदा और तालिबान ने इसके लिए बड़े पैमाने पर महिलाओं की भर्ती करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही वो इनकी भारत में घुसपैठ बांग्‍लादेश और नेपाल से कराने की फिराक में हैं.

भारत को फिदाइन हमलों से दहलाने की फिराक में सिर्फ अल कायदा और तालिबान ही नहीं है बल्कि लश्कर-ए-तैयबा भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तैयार कर चुका है महिलाओं का फिदाइन दस्ता. 16-22 साल की उम्र की लड़कियों को खुद पाकिस्तान की पैरा मिलिट्री के एक कमांडर दे दी है ट्रेनिंग.

Advertisement
Advertisement