scorecardresearch
 

पाकिस्तान में है अलकायदा-तालिबान का नेतृत्व: बाइडेन

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि अलकायदा और तालिबान का नेतृत्व पाकिस्तान में है और नई अफगान-पाक रणनीति में इस पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

Advertisement
X

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि अलकायदा और तालिबान का नेतृत्व पाकिस्तान में है और नई अफगान-पाक रणनीति में इस पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

बाइडेन ने कहा, ‘‘समस्या अलकायदा है. यही कारण है कि हम वहां हैं. वे पाकिस्तान में हैं. तालिबान नेतृत्व पाकिस्तान में है.’’ उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि अमेरिका के लिये चिंता पैदा करने वाले इन दो तत्वों पर ध्यान केंद्रित रखा जाये. बाइडेन ने कहा कि अलकायदा और पाकिस्तान की चरमपंथी ताकतें उस देश को अस्थिर करना चाहती हैं. ये ताकतें अमेरिका के समक्ष एक खतरा हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अफगानिस्तान में 30,000 अतिरिक्त सैनिक भेजने के फैसले का समर्थन करते हुए बाइडेन ने कहा कि यह तालिबान की गतिशीलता तोड़ने के लिये है. इससे अफगानिस्तान सरकार को अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मदद के जरिये प्रशिक्षित करने में मदद मिलेगी. अफगान बलों को अपनी सुरक्षा खुद करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement