अमेरिकी जांचकर्ताओं ने कहा है कि क्रिसमस के मौके पर एम्सटर्डम से डेट्रोइट जा रहे अमेरिकी विमान को उड़ाने की नाकाम कोशिश में अलकायदा ने अपना हाथ बताया है.
कट्टरपंथी इस्लामी मंचों और वेबसाइटों पर नजर रखने वाले मैरीलैंड स्थित साइट इंटेलीजेंस ग्रुप ने कहा कि अलकायदा ने अरब प्रायद्वीप में कट्टरपंथी मंचों को 28 दिसंबर को एक विज्ञप्ति जारी कर ऐसा दावा किया. अलकायदा की अरब शाखा ने माना कि ‘‘तकनीकी त्रुटि’’ के चलते नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई.
संदिग्ध भावी बम हमलावर के रूप में उमर फारूक अब्दुल मुतालब की तस्वीर के साथ आए बयान में कहा गया एक ‘‘समृद्ध नाइजीरियाई युवक ने अरब प्रायद्वीप में अन्यायपूर्ण हमले’’ का जवाब दिया.
साइट के अनुसार अलकायदा ने कहा कि ‘शहादत चाहने वाले मुजाहिदीन’ ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को धता बताते हुए अपने काम को अंजाम देने के लिए सभी सुरक्षा बाधाओं को तोड़ दिया और अरब प्रायद्वीप के अलकायदा मुजाहिदीनों के ‘‘विनिर्माण विभाग’’ द्वारा विकसित विस्फोटक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया.