scorecardresearch
 

अलकायदा पाक एटम बमों का इस्‍तेमाल अमेरिका पर करेगा!

अलकायदा ने आज चेतावनी दी कि उनका समूह अगर इस्लामाबाद के परमाणु हथियारों पर कब्जा कर लेता है तो वह उनका इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करेगा.

Advertisement
X

पश्चिमोत्तर प्रांत में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना की पराजय की भविष्यवाणी करते हुए अलकायदा के एक शीर्ष कमांडर ने आज चेतावनी दी कि उनका समूह अगर इस्लामाबाद के परमाणु हथियारों पर कब्जा कर लेता है तो वह उनका इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करेगा.

पश्चिमोत्तर प्रांत अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. अफगानिस्तान में अलकायदा के कमांडर मुस्तफा अबू अल याजिद ने पश्चिमोत्तर प्रांत के स्वात और वजीरिस्तान में जारी सैन्य अभियान का संदर्भ देते हुए कहा हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी सेना हार जाएगी.

कतर के अल जजीरा टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में मुस्तफा ने कहा अल्लाह की इच्छा है कि परमाणु हथियार अमेरिकियों के हाथों में नहीं पड़ेंगे और मुजाहिदीन उन पर कब्जा कर उनका इस्तेमाल अमेरिकियों के खिलाफ करेंगे.

गौरतलब है कि अप्रैल के आखिर में ही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि अमेरिका को चिंता है कि पाकिस्तान में तालिबान और अलकायदा सरकार गिरा सकते हैं और परमाणु हथियारों पर कब्जा कर सकते हैं. हिलेरी के अनुसार पाकिस्तान में यह बात सोची नहीं जा रही है.

मिस्र में जन्मे मुस्तफा ने कहा कि अलकायदा की रणनीति आने वाले दिनों में वही रहेगी जो पहले थी, सांप का सर कुचल दो (तानाशाह का सर कुचल दो), तानाशाह अमेरिका.

Advertisement
Advertisement