scorecardresearch
 

डीएमके कोई मूर्ख नहीं, जो उत्तराधिकारी तय करे: अलागिरी

केंद्रीय मंत्री एम. के. अलागिरी ने शुक्रवार को कहा कि डीएमके कोई मुट्ट (मूर्ख आदमी) नहीं है जो पार्टी के मुखिया का उत्तराधिकारी तय करे. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम. करुणानिधि के गुरुवार को दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए अलागिरी ने यह प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
अलागिरी
अलागिरी

केंद्रीय मंत्री एम. के. अलागिरी ने शुक्रवार को कहा कि डीएमके कोई मुट्ट (मूर्ख आदमी) नहीं है जो पार्टी के मुखिया का उत्तराधिकारी तय करे. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम. करुणानिधि के गुरुवार को दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए अलागिरी ने यह प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

डीएमके प्रमुख ने कहा था कि उनके दूसरे बेटे और अलागिरी के छोटे भाई एम. के. स्टालिन दलितों की लड़ाई आगे जारी रखेंगे. करुणानिधि के इस बयान को पार्टी में उनके उत्तराधिकारी तय करने के रूप में देखा गया. अलागिरी ने यह भी कहा कि करुणानिधि ने पहले ही एक बयान में कहा था कि वे किसी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं करना चाहते.

Advertisement
Advertisement