बीजापुर में नक्सली हमले के बाद आईबी ने छत्तीसगढ़ सरकार को औऱ नक्सली हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईबी के मुताबिक राज्य में और नक्सली हमले हो सकते हैं.
आईबी की इस चेतावनी के बाद पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. आईबी की माने तो राज्य में नक्सली एक और बडे हमले की फ़िराक में हैं. आईबी ने जो अलर्ट जारी किया है उसमें साफ-साफ कहा गया है कि राज्य में कई बड़े नक्सली नेता और योजनाकारों ने डेरा डाला हुआ है.
इस अलर्ट के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की नींद उड़ गई है. हालांकि राज्य सरकार दावा कर रही है कि वो किसी भी नक्सली हमले के लिए तैयार है. राज्य सरकार चाहे जो कहे लेकिन सुरक्षाबलों के बीच तालमेल ना होने का खामियाजा दंतेवाडा में हम देख चुके हैं. ये अलर्ट उस वक्त आया है, जब केंद्रीय सुरक्षाबलों ने खुद को अपने बेस कैंपों तक सीमित कर रखा है.