सवाल जो सदियों से इंसान को उलझाए हुए है कि क्या वाकई में पृथ्वी के अलावे भी कहीं जीवन है और क्या एलियंस का अस्तित्व होता है. जी हां, होता है उनका आस्त्वि लेकिन इंसानों को उनके संपर्क से परहेज करना चाहिए. यह दावा किया है दुनिया के शीर्ष भौतिकविज्ञानी स्टीफन हॉकिंस ने.
धरती के अलावा निश्चित तौर पर जीवन है, की ये बातें डिस्कवरी चैनल के नए डाक्यूमेंट्री सीरिज में दिखाई जाएंगी जिसमें ब्रह्मांड के सबसे बड़े रहस्यों में से एक इस रहस्य पर हॉकिंस अपने तर्क रखेंगे.
संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह बताएंगे कि ब्रह्मांड के कई हिस्सों में एलियंस की मौजूदगी तय है और वे न केवल ग्रहों पर बल्कि तारों के केंद्र में और ग्रहों के बीच के स्थान पर भी हो सकते हैं.
एलियंस पर हॉकिंस का तर्क बेहद सरल है. वह कहते हैं कि ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगा हैं जिसमें करोड़ों तारे हैं. ऐसे में केवल पृथ्वी पर जीवन होना नामुमकिन है.
68 साल के हॉकिंस ने कहा, ‘मेरे गणितीय बुद्धि के मुताबिक केवल संख्या के आधार पर ही एलियंस की मेरी सोच तार्किक हो जाती है. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह एलियंस दिखते कैसे हैं.’
{mospagebreak} एलियंस के आकार के बारे में हॉकिंस कहते हैं कि उनमें से ज्यादातर सुक्ष्मजीवी या साधारण जानवरों की भांति होंगे. धरती के इतिहास में इन्ही प्रकारों के प्राणियों का आधिपत्य रहा है. उनकी डाक्यूमेंट्री के एक दृश्य में दोपाया शाकाहारी जीवों के एक झुंड को दिखाया गया है जो उड़ते पीली रंग की छिपकली जैसे दिखते परभक्षियों का निवाला बनते हैं. एक और दृश्य में वृहस्पति के उपग्रह यूरोपा पर गहरे बर्फ में ढके एक महासमंदर में जलीय जीवों को दिखाया गया है.
ये दृश्य काल्पनिक हैं लेकिन हॉकिंस इनके माध्यम से समझाते हैं कि जीवन के कुछ प्रकार हमारे लिए चुनौति भी बन सकते हैं. उनका मानना है कि उन जीवों के साथ मनुष्य का संपर्क खतरनाक साबित हो सकता है. वे कहते हैं कि एलियंस संसाधनों के लिए धरती पर हमला भी कर सकते हैं.
हॉकिंस ने कहा, ‘मैं कल्पना करता हूं कि वे अपने ग्रह की सारी संपदा के खत्म हो जाने के बाद बड़ी बड़ी जहाजों में सवार होकर अपनी पहुंच वाले ग्रहों पर हमला कर देंगे ओर उनपर कब्जा जमा लेंगे.’