इराक में एक साल से अधिक समय से बंधक बनाकर रखे गए 39 भारतीय सलामत हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को यह भरोसा दिलाया. सुषमा ने कहा कि हमारे सूत्रों से हमें खबर मिली है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं.
IS ने बनाया था बंधक
पिछले साल जून में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों ने भारतीयों को बंधक बना लिया था. इसके बाद से ही 39 लोग लापता हैं. मोसुल से भारतीयों के अपहरण के बाद से सुषमा आठवीं बार पीड़ित परिवारों से मिलीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी उनके साथ रहीं.
जल्द कराएंगे रिहाई
सुषमा ने पीड़तों से कहा कि उन्हें 39 नागरिकों के कुशल होने के बारे में कोई सीधी खबर नहीं है, लेकिन अनेक सूत्रों ने संकेत दिया है कि उनसे इराक में काम कराया जा रहा है. सरकार जल्द उनकी रिहाई कराएगी.