scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल से संबंधित सभी करार सार्वजनिक हों: गिल

खेल मंत्री एम एस गिल ने राष्ट्रमंडल खेलों में लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामलों में उचित कार्रवाई करने का वादा करते हुए कहा कि खेलों से संबंधित सभी अनुबंधों को संसद में पेश किया जाना चाहिये.

Advertisement
X

खेल मंत्री एम एस गिल ने राष्ट्रमंडल खेलों में लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामलों में उचित कार्रवाई करने का वादा करते हुए कहा कि खेलों से संबंधित सभी अनुबंधों को संसद में पेश किया जाना चाहिये.

Advertisement

गिल ने कहा कि अगर तीन से 14 अक्तूबर तक होने वाले इन खेलों से जुड़ी किसी भी प्रकार की अनियमितता को मंत्रालय के नोटिस में लाया जाता है तो मंत्रालय इसकी तुरंत गंभीरता से कार्रवाई करेगा.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जिस चीज की जांच करने की जरूरत होगी, उसकी जांच की जायेगी और यह खेलों के बाद भी जारी रहेगी. मेरा मानना है कि हमें संसद में और लोगों के सामने सब कुछ पेश कर देना चाहिए.

गिल ने कहा कि खेलों की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर मीडिया में जो भी विभिन्न मुद्दें उठाये जा रहे हैं, मैं उन्हें देख रहा हूं. ये मामले जैसे भी हों लेकिन मंत्रालय के कर्तव्य और स्पष्ट नीति के अंतर्गत हमारे नोटिस में जो भी लाया जायेगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि वे इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करें.

Advertisement
Advertisement