सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में एयरपोर्ट पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसियों को 30 जनवरी तक अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश दिए गए हैं. आतंकी ख़तरे की ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मिलकर देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा की गाइड लाइन तैयार की है. गाइड लाइन में राज्य पुलिस और एयर्पोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों की वर्दी पहन घुसने की कोशिश कर सकते हैं, इसी कारण सभी एजेंसियों को कहा गया है कि पुख्ता सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को एयरपोर्ट में घुसने दिया जाए. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी सुरक्षा कर्मियों के शिफ्ट बदलने के समय अंदर घुस सकते हैं, इसी लिए एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी नाकों और चौकियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. वहीं यात्रियों के एयरपोर्ट टर्मिनल में घुसने से पहले भी जांच के लिए कहा गया है, यात्री के विमान पर चढ़ने से पहले हैंड बैगेज के भी जांच के निर्देश दिए गए हैं.
खुफिया रिपोर्ट के बाद कार्गो एरिया में 24X7 आने वाले ट्रकों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है, आतंकी ट्रकों में विस्फोटक ले जाने का काम कर सकते हैं. वहीं एयरपोर्ट में 30 जनवरी तक विजिटर एंट्री पर रोक लगाई जाएगी.