scorecardresearch
 

सुशील शिंदे का सियासी पासा, 'आतंक के नाम पर मत करो अल्पसंख्यकों को परेशान'

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सभी राज्यों में एक चिट्ठी लिखकर सलाह दी है कि राज्य प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के नाम पर किसी अल्पसंख्यक समुदाय के निर्दोष युवा को हिरासत में न लिया जाए.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर सलाह दी है कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के निर्दोष युवा को हिरासत में न लिया जाए.

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को कई ऐसे मामले की रिपोर्ट मिली है जिसमें आतंकी होने के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के निर्दोष युवाओं के साथ विभिन्न जांच एजेंसियों ने कथित तौर पर अत्याचार किया है.

सुशील शिंदे ने इस चिट्ठी में जोर देकर कहा है कि राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी निर्दोष शख्स को बेवजह प्रताड़ित न किया जाए.

शिंदे ने राज्यों को सलाह दी है कि वे आतंकी वारदात संबंधित केसों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन करें. ऐसा करने के लिए संबंधित हाईकोर्ट से विचार विमर्श किया जाए. वहीं इन केसों के लिए स्पेशल सरकारी वकील नियुक्ति भी होनी चाहिए और इन्हें अन्य लंबित मामलों से पहले तरजीह दी जाए.

Advertisement
Advertisement