राष्ट्रमंडल खेलों के पहले शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी फ्लाईओवरों का साज-सज्जा वाले पौधों तथा फूलों से सौंदर्यीकरण करेगी.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न निजी इकाईयों ने फ्लाईओवरों के सौंदर्यीकरण के संबंध में अपनी योजनाएं प्रस्तुत कीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह खेल आयोजन के पहले शहर के सौंदर्यीकरण के हमारे प्रयासों का हिस्सा है.