scorecardresearch
 

चेन्नई में होंगे आईपीएल मैच, नहीं खेलेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी

चेन्नई में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर पैदा हुए संकट के बादल छट गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारियों के मुताबिक सभी टीमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बिना चेन्नई में खेलने को तैयार हो गई है.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला

चेन्नई में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर पैदा हुए संकट के बादल छट गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारियों के मुताबिक सभी टीमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बिना चेन्नई में खेलने को तैयार हो गई है. हालांकि इसके बदले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को उचित धनराशि दी जाएगी.

Advertisement

इससे पहले, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा था कि राज्य में आईपीएल के केवल उन्हीं मैचों की अनुमति दी जाएगी जिनमें श्रीलंका के खिलाड़ी, अंपायर, अधिकारी या सहायक कर्मचारी नहीं होंगे. जिसके बाद मैचों के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में जयललिता ने कहा था कि केंद्र सरकार बीसीसीआई को सलाह दे सकती है कि आईपीएल के आयोजक राज्य में होने वाले मैचों से श्रीलंका के खिलाड़ियों, अधिकारियों, अंपायरों और सहयोगी कर्मचारियों को दूर रखें.’

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement