कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देशभर में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किए गए सभी हिंदू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध हैं.
सिंह ने कल यहां मुस्लिम बौद्धिक मंच पर कहा,‘‘आरएसएस ने हमेशा मुसलमानों को राष्ट्रविरोधी के रूप में पेश किया है. लेकिन आतंकवादी गतिविधियों के मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी हिंदू आरएसएस से संबद्ध हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस ने मुसलमानों को आतंक का कर्ताधर्ता बताया है लेकिन अब जब देश के विभिन्न हिस्सों में उनके कुछ कार्यकर्ता कथित आतंकवादी संपर्कों को लेकर पकड़े गए हैं तो वह हायतौबा मचा रहा है.’
न्यायमूर्ति सच्चर समिति की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘यह रिपोर्ट प्रमाणिक है और देश में अल्पसंख्यकों की वास्तविक स्थिति की तस्वीर पेश करती है. कांग्रेस नीत सरकार इसे लागू करने का प्रयास कर रही है.’ कांग्रेस महासचिव ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से गरीबी के खिलाफ संघर्ष में धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ हाथ मिलाने का आह्वान किया है.