scorecardresearch
 

अन्य आतंकियों को भी जल्द हो फांसी: बिट्टा

आतंकवाद निरोधक मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने संसद पर हमले के साजिशकर्ता अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के सरकार के कदम का स्वागत किया है. मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि अब समय आ गया है जब अन्य खूंखार आतंकवादियों को भी फांसी पर तत्काल लटका दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

आतंकवाद निरोधक मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने संसद पर हमले के साजिशकर्ता अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के सरकार के कदम का स्वागत किया है. मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि अब समय आ गया है जब अन्य खूंखार आतंकवादियों को भी फांसी पर तत्काल लटका दिया जाना चाहिए.

बिट्टा ने बताया, ‘सरकार का यह कदम बेहतर है. इस मामले में सरकार ने बिना शोर मचाये काम करने की जो नीति अपनायी है, वह काबिले तारीफ है. अब समय आ गया है जब दूसरे सजायाफ्ता खूंखार आतंकवादियों को भी बिना किसी देरी के फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए.’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की साजिश में शामिल कुख्यात आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा तथा युवा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष बम धमाके के दोषी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को फांसी देने की मांग करेंगे, बिट्टा ने कहा, ‘इन्हीं दोनों को क्यों, सभी आतंकवादियों को तत्काल फांसी पर लटकाया जाना चाहिए. मैं सबको लटकाने की मांग करता हूं.’

यह पूछे जाने पर कि पंजाब में इसके लिए बड़ा ‘हंगामा’ हुआ था, बिट्टा ने कहा, ‘शोर मचाने और हंगामा करने से कुछ नहीं होगा. ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि आतंकवादियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जा सकता है. न केवल उन दोनों को, बल्कि सभी आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने की व्यवस्था सरकार तत्काल करे.

बिट्टा ने कहा, ‘बिना शोर मचाये काम करने का सरकार का तरीका बढ़िया है. इसी तरह दूसरे आतंकवादियों को भी फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.’ उन्होंने यह भी कहा कि देश की अस्मिता से जुड़े ऐसे मामलों में ‘राजनीति’ को नहीं घुसाना चाहिए और यह भी नहीं कहा जाना चाहिए कि राजनीतिक लाभ के लिए अफजल को फांसी पर लटकाया गया है.

बिट्टा ने कहा कि जिस तरह पहले अजमल कसाब को और अब अफजल गुरु के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर अमल किया गया है, उसी तरह अन्य मामलों में भी सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले पर अमल करे. चाहे वह बेअंत सिंह की हत्या का मामला हो या युवक कांग्रेस के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय पर बम धमाका करने वाले का मामला हो, तुरंत अमल किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement