ब्रसेल्स में 18 मार्च को हुए बम धमाकों में वहां फंसे 214 भारतीयों को लेकर जेट एयरवेज का विमान शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया. विमान में 214 भारतीय और 28 क्रू मेंबर सवार थे.
यात्रियों के चेहरे पर राहत
विमान में वहां फंसे भारतीयों के अलावा ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर फंसे जेट एयरवेज के कर्मचारी भी थे. ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम धमाकों में 35 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 300 लोग घायल हुए थे. एयरपोर्ट पर हुए धमाकी चपेट में आकर जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे.
Jet airways flight 9w1229 from Amsterdam to Delhi carrying passengers stuck at #brusselsairport arrived in Delhi pic.twitter.com/TrgUG3eN87
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
राघवेंद्रन की खोज जारी
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ब्रसेल्स में हुए बम धमाकों के बाद से लापता इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेश का आखिरी लोकेशन मेट्रो में मिला. वहीं राघवेंद्रन का पता लगाने के लिए उनका परिवार ब्रसेल्स पहुंच चुका है.