scorecardresearch
 

मनमोहन-सोनिया के बीच सबकुछ ठीकठाक: कांग्रेस

प्रधानमंत्री के संवाददाता सम्मेलन के मद्देनजर कांग्रेस और सरकार के बीच वैचारिक अंतर की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी ने मंगलवार को कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच सब कुछ ठीकठाक चल रहा है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री के संवाददाता सम्मेलन के मद्देनजर कांग्रेस और सरकार के बीच वैचारिक अंतर की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी ने मंगलवार को कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच सब कुछ ठीकठाक चल रहा है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने कहा ‘इस विषय में कुछ भी आशय नहीं निकाला जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने अपने संवाददाता सम्मेलन में संप्रग 2 सरकार के कामकाज का खाका पेश किया था.’

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बेबाकी से राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विचार रखे और उन्होंने देश एवं मीडिया के समक्ष सरकार के कामकाज को पेश करने का प्रयास किया. बहरहाल, द्विवेदी ने कहा कि मानमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच जितने अच्छे संबंध हैं, उससे अधिक बेहतर संबंध एक प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष में नहीं हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement