कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा है भारतीय सेना और सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होने कहा कि हालात से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्षम है और समय पर सेना अपनी ताकत दिखा सकती है.
इससे पहले पाकिस्तान ने एलओसी पर सीज फायर का खुलेआम उल्लंघन किया, फिर दो भारतीय सैनिकों की बर्बरता से हत्या. इतने पर भी दिल नहीं भरा, तो फायरिंग फिर शुरू कर दी. इसके व्यापार को रोकने की कोशिश हुई. ट्रकों और बसों को रोका गया.
इतना ही नहीं इन सब के बाद पाकिस्तान में भारत को उच्चायुक्त को बुलाकर शिकायती चिट्ठी भी पकड़ाई गई और इन सब के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस पूरे मसले पर हमारी नजर है और तमाम मुद्दों पर पाकिस्तान से बातचीत की कोशिश भी जारी है.