सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करने पर सहमत हो गए हैं. संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
जजों द्वारा संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का फैसला सर्वसम्मति से किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से देश में इस बात पर एक बहस चल पड़ी की थी कि उच्चस्तरीय न्यायालय के न्यायाधीशों को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए अथवा नहीं. जजों के ताजा निर्णय से यह बहस थम जाने की उम्मीद है.