बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ करते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की मंत्रिपरिषद के सभी 14 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
एक अधिकारी ने कहा कि सभी मंत्री सोमवार शाम एक साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचे और उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिए. अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दिया ताकि (मंत्रिमंडल का) विस्तार सुचारू रूप से हो सके.’
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से मंत्रिमंडल विस्तार तक अपने पदों पर काम करते रहने के लिए कहा. एक सूत्र ने कहा, ‘राज्यपाल के राज्य में लौटने के बाद नए मंत्रिमंडल के 23 जनवरी को शपथ लेने की संभावना है.’
- इनपुट भाषा