scorecardresearch
 

तरुण गोगोई मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया

बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ करते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की मंत्रिपरिषद के सभी 14 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X

बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ करते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की मंत्रिपरिषद के सभी 14 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा कि सभी मंत्री सोमवार शाम एक साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचे और उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिए. अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दिया ताकि (मंत्रिमंडल का) विस्तार सुचारू रूप से हो सके.’

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से मंत्रिमंडल विस्तार तक अपने पदों पर काम करते रहने के लिए कहा. एक सूत्र ने कहा, ‘राज्यपाल के राज्य में लौटने के बाद नए मंत्रिमंडल के 23 जनवरी को शपथ लेने की संभावना है.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement