देश भर में महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं सामने आने के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया ताकि महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
राहुल ने लोगों की मानसिकता में बदलाव पर भी जोर दिया और कहा कि यह एक ऐसी चुनौती है, जिससे जल्द से जल्द निपटने की जरूरत है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें कानून-व्यवस्था में सुधार की खातिर सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए पर मानसिकता में बदलाव एक बड़ी चुनौती है जिससे जल्द से जल्द निपटने की जरूरत है. यदि ऐसी बर्बरता जारी रही तो कोई विकास नहीं हो सकता, कोई समृद्धि नहीं हो सकती और कोई प्रगति नहीं हो सकती.'
राहुल ने कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं के बारे में सुनना काफी परेशान कर देने वाला होता है, जिसमें महिलाओं को ऐसी चरम हिंसा का निशाना बनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो किशोरियों से बलात्कार और उनकी हत्या तथा राजस्थान के झालावार में एक नाबालिग से बलात्कार की हालिया घटनाओं की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि कल उनके लोकसभा क्षेत्र अमेठी में हुई कथित बलात्कार की घटना अस्वीकार्य है.