scorecardresearch
 

फारूक अब्दुल्ला बोले- J-K में भारत की सारी फौज भी आतंकियों से बचा नहीं सकती

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि चाहे हिंदुस्तान की सारी फौज जम्मू-कश्मीर में लगाई जाए, तब भी सरकार हमें आतंकवादियों से नहीं बचा सकती.

Advertisement
X
डॉ. फारूक अब्दुल्ला
डॉ. फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि चाहे हिंदुस्तान की सारी फौज जम्मू-कश्मीर में लगाई जाए, तब भी सरकार हमें आतंकवादियों से नहीं बचा सकती.

Advertisement

फारूक ने कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं होगी, तब तक राज्य में हालात ठीक नहीं होंगे. उन्होंने कहा, 'आज मैं आपके सामने बोल रहा हूं. कल मुझे आतंकवादी मार सकते हैं, मगर मैं जो बोलूंगा, सच बोलूंगा.

'भारत नहीं ले सकता PoK...'
फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि न तो भारत में इतना दम है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कब्जा कर ले, न ही पाकिस्तान में इतना दम है कि वह जम्मू-कश्मीर को हासिल कर सके.

मीडिया को भी दी हिदायत
शुक्रवार को ही अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान के साथ ही रहेगा. उन्होंने मीडिया को भी हिदायत देने के अंदाज में कहा कि वह कम सुनती है.

आमिर खान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आमिर ने देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात की थी, जबकि मीडिया सवाल उनके देश छोड़ने को लेकर कर रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले में रिपोर्ट करने से पहले मीडिया को उसके असर के बारे में सोचना चाहिए, जो कि मीडिया कभी-कभी नहीं सोचती.

Advertisement

'पाकिस्तान में असली ताकत सेना के पास'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वहां की असली ताकत सेना के पास है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना कल नवाज को हटाना चाहे, तो वो ऐसा कर सकती है, क्योंकि वहां सेना ने लोगों के दिल में यह डर पैदा किया है कि उनके बगैर पाकिस्तानियों को भारत से कोई बचा नहीं सकता.

'पाक की अवाम में भारत का डर'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अटल जी ने पाकिस्तान जाकर कहा था कि भारत ने पाकिस्तान को एक अलग देश कबूल किया है और भारत पाकिस्तान से दोस्ती चाहता है, इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना ने भारत का डर वहां की जनता में बनाया हुआ है.  

'संसद में सिर्फ प्रस्ताव आते हैं'
कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए संसद में कई बार प्रस्ताव लाया जाता है. डॉ. अब्दुल्ला ने पूछा कि कई बार ऐसे प्रस्ताव आते हैं, लेकिन संसद ने आज तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लाने के लिए क्या किया? संयुक्त राष्ट्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कई प्रस्ताव वहां भी पड़े है, लेकिन किसी पर अमल नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रस्तावों से कोई मामला हल नहीं होता.

Advertisement

'अमेरिका किसी का दोस्त नहीं'
अमेरिका पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी का दोस्त नहीं है. वह सिर्फ अपने देश का दोस्त है, जो सिर्फ बंदूकें, जहाज, गोलियां और बम बेच सकें, दूसरों पर इस्तेमाल करने के लिए.   

फारूक ने भारत में चुनाव पर भी उंगली उठाई और कहा कि हर चुनाव भारत को कमजोर कर रहा है.

Advertisement
Advertisement