मुंबई हमले के बाद अडि़यल रुख अपना रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कड़ा पैगाम दिया है. जनरल कपूर ने पाक को साफ शब्दों में कहा है कि अगर वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो भारत ने अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी भी विकल्प के लिए तैयार है.