केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज यहां पहुंचा. दो दिवसीय दौरे पर आया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के जमीनी हालात का जायजा लेगा जहां हालिया महीनों में लगातार हिंसक वारदातें हुई हैं.
42 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य संभवत: हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी से उनके हैदरपुरा स्थित आवास पर मुलाकात करने भी जाएंगे.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर गिलानी ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य यदि उनसे मिलने आते हैं तो उन्हें उनके आवास से बैरंग नहीं भेजा जाएगा क्योंकि वे मेहमान हैं.
अलगाववादियों ने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मालिक की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने कहा है कि वे संयुक्त परामर्श कर निर्णय करेंगे कि प्रतिनिधिमंडल से मिलना है कि नहीं.
दूसरी ओर, सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले धड़े ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया है.