scorecardresearch
 

घाटी में शांति के लिए राजनाथ के नेतृत्व में 4 सितंबर को जाएगा ऑल पार्टी डेलीगेशन

रविवार को राजनाथ सिंह ने जहां कश्मीर घाटी की सुरक्षा और वहां पर चल रहे कामों की समीक्षा की, वहीं बीजेपी के नेताओं से मिलकर ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके पहले राजनाथ कश्मीर घाटी भी जा सकते हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

कश्मीर घाटी में पिछले 52 दिनों से हिंसा के माहौल को शांत करने में जुटी केंद्र सरकार अब कश्मीर के लिए ऑल पार्टी डेलीगेशन पर कदम बढ़ाते हुए काम शुरू कर दिया है. इसके तहत ऑल पार्टी डेलीगेशन 4 सितंबर को श्रीनगर जाएगा, जिसका नेतृत्व खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

रविवार को राजनाथ सिंह ने जहां कश्मीर घाटी की सुरक्षा और वहां पर चल रहे कामों की समीक्षा की, वहीं बीजेपी के नेताओं से मिलकर ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया. यह डेलीगेशन 4 और 5 सितंबर को कश्मीर में रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके पहले राजनाथ कश्मीर घाटी भी जा सकते हैं.

पीएम भी घाटी के हालात पर चिंतित
सरकार ने अलग-अलग दलों के नेताओं के डेलीगेशन की लिस्ट भी तैयार कर ली है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' में कश्मीर का जिक्र किया. कश्मीर के जख्मों पर मरहम लगाते हुए पीएम ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर में चाहे नौजवानों का खून बहे या सुरक्षा बल के जवानों का खून हिंदुस्तान का ही बहता है. पीएम ने अलगाववादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि घाटी में अशांति फैलाने वाले लोग जो बच्चो का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनको इसका जवाब देना होगा. मोदी ने एकता और ममता को कश्मीर समस्या के समाधान का मूलमंत्र बताया था. इससे पहले महबूबा मुफ्ती भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कश्मीर घाटी में फैली हिंसा की विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दे चुकी हैं.

Advertisement

दो बार कश्मीर जा चुके हैं गृह मंत्री
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह दो बार पहले ही कश्मीर घाटी जा चुके हैं और कश्मीर में हिंसा को कम करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. मीटिंग के दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि जो लोग इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत पर विश्वास करते हैं, उनके लिए सारे दरवाजे खुले हुए हैं. सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement