संसद का मानसून सत्र पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. केंद्र सरकार को कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने की आशा है. इसके लिए संसद का सुचारु संचालन आवश्यक है, जिसे देखते हुए सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे हिस्सा लेंगे. इस बारे में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के सभी दलों के नेता शामिल होंगे और इसमें संसद के सुचारु संचालन पर एक आम समझ बनाई जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के अतिरिक्त पेंशन और बीमा क्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार विधेयकों के पारित होने की उम्मीद है. सरकार का उद्देश्य एक लंबित विधेयक को भी पारित करवाना है, जिससे विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपनी शाखाएं खोलने की अनुमति मिलेगी.