लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को सभी दलों की बैठक बुलाई है. लोकसभा स्पीकर आज सभी पार्टियों के चीफ व्हीप से करेंगी मुलाकात और बुधवार को सभी संसदीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी और ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी कि बजट सत्र सुचारु रुप से चले.
बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
विपक्ष की तरफ से पहले ही इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि संसद के बजट सत्र में जबरदस्त हंगामा होगा. विपक्ष का पहले से ही हिंदू आतंकवाद पर गृहमंत्री शिदें के बयान पर सरकार को घेरने का ऐलान था. हाल में सामने आया वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला सरकार के लिए अलग मुसीबत खड़ी कर सकता है.
बजट सत्र के लिए सरकार की भी तैयारी
विपक्ष बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है तो सरकार ने भी कमर कस ली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने ये बयान राष्ट्रपति भवन में समाज सेविका इला भट्ट को इंदिरा गांधी पुरस्कार दिए जाने के बाद दिया. प्रधानमंत्री का कहना था कि संसद बहस का मंच है. हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.