अलग तेलंगाना राज्य के गठन का मुद्दा एक बार फिर गरमाता नजर आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार आंध्र प्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर एक महीने के भीतर निर्णय लेगी.
युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील
सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एक महीने के भीतर कोई निर्णय लिया जाएगा. हमने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के पक्ष सुने हैं. हमने उनके विचारों पर गौर किया है और उसके बारे में सरकार को जानकारी देंगे.' आंध्र प्रदेश के लोगों की समस्याओं को देखते हुए शिंदे ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार इस मुद्दे पर निर्णय ले रही है. हालांकि शिंदे ने साफ कह दिया है कि तेलंगाना पर यह आखिरी सर्वदलीय बैठक होगी.
दिल्ली में तेलंगाना के समर्थन में प्रदर्शन
तेलंगाना के समर्थन में दिल्ली में शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. बहरहाल, लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा यह मसला एक बार फिर सियासत में उबाल पैदा कर सकता है.