scorecardresearch
 

कल खत्म नहीं हो पाया गतिरोध, आज सर्वदलीय बैठक बुला सकती है मोदी सरकार

संसद में लगातार चल रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार शुक्रवार को दोबारा सर्वदलीय बैठक बुला सकती है. गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन इससे संसद में जारी गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति भी संसद में काम नहीं आ रही
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति भी संसद में काम नहीं आ रही

संसद में लगातार चल रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार शुक्रवार को दोबारा सर्वदलीय बैठक बुला सकती है. गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन इससे संसद में जारी गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया.

Advertisement

विपक्ष से दोबारा चर्चा करेगी सरकार
केंद्र सरकार ने इस बात का संकेत दिया है कि वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत बीजेपी नेताओं के इस्तीफे की विपक्ष की मांगों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने को तैयार है. बीजेपी नेताओं के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष पिछले सप्ताह से ही संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह संकेत संसद में गतिरोध को तोड़ने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा राजनीतिक दलों के नेताओं की बुलाई गई बैठक में दिया.

गृहमंत्री ने दिया संकेत
लोकसभा में कांग्रेस के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बैठक के बाद गृहमंत्री ने तब यह संकेत दिया, जब विपक्षी नेताओं ने शिकायत की कि सरकार उनकी मांगों पर वार्ता में उन्हें शामिल करने को तैयार नहीं है.

Advertisement

सुषमा, श‍िवराज का इस्तीफा मांग रहा है विपक्ष
पिछले सप्ताह से ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियां आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज दिलाने में कथित मदद के लिए सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग जोर-शोर से कर रही हैं. वे ललित मोदी से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संबंधों और व्यापम घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement