scorecardresearch
 

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा- कश्मीर के मुद्दे पर साथ देने के लिए सभी दलों का शुक्रिया!

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के दौरान मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है. विपक्षी दलों की ओर से भी बिल पर समर्थन के सकारात्मक संकेत सामने आए हैं.

Advertisement
X
सर्वदलीय बैठक से सदन में बनेगा बेहतर माहौल
सर्वदलीय बैठक से सदन में बनेगा बेहतर माहौल

Advertisement

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के दौरान मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है. विपक्षी दलों की ओर से भी बिल पर समर्थन के सकारात्मक संकेत सामने आए हैं. बैठक के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ‘जन समर्थक, विकास समर्थक’ किसी भी विधेयक का समर्थन करेगी.

संसद के मानसून सत्र का आगाज सोमवार से होने जा रहा है. इस दौरान केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) बिल पास कराने की संभावना को लेकर आशावादी रुख अपनाए नजर आ रही है. बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी बिल पर सरकार का समर्थन करने की बात कही.

जेटली ने की विपक्ष के नेताओं से बातचीत
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की गुरुवार को राज्यसभा के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात के बाद सरकार के प्रबंधकों को उम्मीद है कि जीएसटी बिल संसद के दोनों सदनों में आसानी से पास हो जाएगा.

Advertisement

तमाम मसलों से ऊपर रखें राष्ट्रीय हित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय हितों को हमें बाकी तमाम मसलों के ऊपर रखना होगा. क्योंकि हम सब न सिर्फ अपनी पार्टी को बल्कि जनता के भी प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित तमाम जरूरी बिल को मानसून सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल को लेकर सदन में बेहतर और स्तरीय बहस होगी.

सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए नहीं है जीएसटी
पीएम मोदी ने संसदीय कार्य मंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में सभी दलों को कश्मीर पर एक स्वर में बोलने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि जीएसटी जैसे जरूरी बिल को लेकर सरकार क्रेडिट लेने की होड़ में नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक देर शाम होगी.

कांग्रेस ने रोक रखा है बिल
खासकर राज्यसभा से जहां संख्या बल से कांग्रेस अब तक इस बिल को रोके रखने में कामयाब रही है. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. सरकारी पक्ष का कहना है आजाद और शर्मा से उसकी बातचीत अच्छी रही थी.

कांग्रेस ने बनाई रणनीति
दूसरी ओर, मानसून सत्र से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर जीएसटी बिल सहित अहम मुद्दों पर अपनी रणनीति तैयार करने के लिए चर्चा की.

Advertisement

सोनिया और राहुल से मिले सीनियर नेता
सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में राज्य सभा में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया. सरकार ने शनिवार को कांग्रेस से संपर्क कर जीएसटी बिल को पास करवाने में उसका सहयोग मांगा था. यह पिछले काफी समय से लंबित चल रहा है.

दोनों सदन में उठेगा अरुणाचल का मुद्दा
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस दोनों सदनों में अरूणाचल प्रदेश सरकार के बारे में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर सरकार और बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी. इस फैसले के तहत कोर्ट ने 15 दिसंबर 2015 की कांग्रेस सरकार को बहाल किया है.

इस बीच विपक्ष के कई दलों ने कश्मीर के हालात पर भी सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement