आज देश की निगाहें कश्मीर पर लगी है. घाटी के नब्ज को टटोलने के लिए एक सर्वदलीय टीम आज दिल्ली से वहां जा रही है. मिशन है बातचीत का माहौल बनाना. लेकिन, सवाल उठ रहा है कि क्या सर्वदलीय वहां कुछ कर पाएगी.
गृहमंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में य़ह टीम तमाम दलों के तकरीबन पचास नेताओं को लेकर आज श्रीनगर का दौरा करेगी. इस दौरान यह टीम स्थानीय जनता और नेताओं से बातचीत कर बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता बने.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सर्वदलीय टीम यहां किससे मिलेगी. श्रीनगर में कर्फ्यू लगा हुआ है. लोग घरों में बंद हैं. जहां तक यहां के नेताओं का सवाल है तो वह सर्वदलीय टीम की मंशा पर ही सवाल उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से कश्मीर की हालत बिगड़ी हुई है. पुलिस के साथ हिंसक झड़पों में अब तक सौ के करीब लोग मारे जा चुके हैं. यहां फौज को मिले विशेष अधिकार को खत्म करने की मांग की जा रही है.
इसी मसले पर पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में फैसला हुआ था कि कश्मीर पर कोई कदम उठाने से पहले सर्वदलीय टीम हालात का जायजा लेने श्रीनगर जायेगी.