आतंकी हमलों से संबंधित सभी वीडियो देखें "/> आतंकी हमलों से संबंधित सभी वीडियो देखें "/> आतंकी हमलों से संबंधित सभी वीडियो देखें "/>
 

'होटल ताज से सभी आतंकियों का खात्‍मा': एनएसजी डीजी

एनएसजी के डीजी जेके दत्ता ने कहा कि होटल ताज में छिपे सभी आतंकियों को मार गिराया गया है. पूरे होटल की जांच चल रही है. आतंकी हमलों से संबंधित सभी वीडियो देखें

Advertisement
X

एनएसजी के डीजी जे के दत्ता ने कहा कि होटल ताज में छिपे सभी आतंकियों को मार गिराया गया है. होटल के सभी मंजिलों की जांच चल रही है. ऑपरेशन तकरीबन पूरा हो चुका है.

दत्ता ने बताया कि हालांकि अभी कोई गोलीबारी नहीं चल रही है. लेकिन जब तक होटल के प्रत्येक कमरे की जांच नहीं कर ली जाए और पूरी तरह से छानबीन नहीं कर ली जाती है ऑपरेशन को खत्म नहीं समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वहां और भी आतंकवादी हों.

उन्होंने बताया कि आज तड़के जिस व्यक्ति का शव खिड़की से बाहर गिरा था वह आतंकवादी का शव था. उन्होंने आतंकवादियों के पास से एके-47 रायफल भी बरामद किए जाने की  सूचना दी है.

Advertisement
Advertisement