अगर दिल्ली के किसी मेट्रो स्टेशन पर आतंकी हमला होता है तो क्या हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को माकूल जवाब दे पायेंगी? मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यव्स्था कितनी चाक-चौबंद है इसका आकलन करने के लिए दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों पर छद्म सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया गया. यह अभ्यास राजौरी गार्डेन, मंडी हाउस, नेताजी सुभाष प्लेस और दिलशाद गार्डेन मेट्रो स्टेशनों पर किया गया.
अभ्यास के दौरान स्टेशन परिसर को खाली करा लिया गया. इसके कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का परिचालन भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ.
अभ्यास के दौरान विस्फोटकों से भरे ट्रक के मेट्रो पिलर से टकराने और टिकट खिड़की के पास ताकतवर बम विस्फोट होने जैसी कृत्रिम परिस्थितियां उतपन्न की गईं.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस अभ्यास कार्यक्रम का निरीक्षण किया. पिछले पांच वषरें में दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के 15 से अधिक अभ्यासों का आयोजन किया जा चुका है. इन अभ्यासों में आतंकी हमलों के अलावा आग जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारी की जाती है.