स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव विनी महाजन ने राज्य के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिया है कि शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने के लिए कदम उठाएं. जिसके मुताबिक पंजाब में सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय और कॉलेज तंबाकू मुक्त होंगे.
सूत्रों के मुताबिक महाजन ने एक लिखित संदेश में इन शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों से कहा है कि सीओटीपीए (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003) का दृढ़ता से पालन कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है, जहां धूम्रपान को हतोत्साहित करने के लिए खुले सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाई गई.
महाजन ने कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्थान के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान में तंबाकू की बिक्री की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
- इनपुट IANS