कांग्रेस भले ही ये दावा करे कि प्रियंका गांधी फिलहाल सियासत में सक्रिय तौर पर नहीं उतरेंगी, पर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय कुछ और है. इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी चाहती है कि प्रियंका गांधी यूपी के फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें.
इस बाबत कमेटी ने एक प्रस्ताव पास करके फूलपुर सीट से सिर्फ प्रियंका गांधी के नाम की ही सिफारिश करते हुए पार्टी हाईकमान से उन्हें ही उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें लिखा है, 'मइया अब रहती बीमार, भैया पर बढ़ गया भार, प्रियंका फूलपुर से बनो उम्मीदवार'.
मौजूदा विधायक समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में पास हुए इलाहाबाद शहर की कमेटी के इस प्रस्ताव में कहा गया कि फूलपुर सीट के लिए पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या नेता संभावित उम्मीदवारों के तीन नामों का पैनल नहीं देगा और पूरी की पूरी कमेटी सिर्फ प्रियंका गांधी के नाम की सिफारिश करती है.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि उन्हें प्रियंका के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार मंजूर ही नहीं होगा.
यह पहला मौका है जब उत्साही कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस की किसी आधिकारिक कमेटी ने बाकायदा प्रस्ताव पास कर प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारने की मांग की है.
आपको बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट का गांधी परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इसी सीट से चुनाव लड़ते थे.
सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह कदम नेहरू-गांधी परिवार की बेटी से उनका सहज लगाव भर है या फिर उन्हें यह लगने लगा है कि अगले साल होने वाले चुनावी महासमर में मोदी से मुकाबले के लिए युवराज राहुल गांधी के बजाय उनकी बहन प्रियंका गांधी ज्यादा बेहतर तरीके से पार्टी की नैया को पार लगा सकती हैं.
दरअसल, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने सोमवार को आज तक को बताया था कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुकाबले में प्रियंका गांधी को उतारने की योजना बनाई है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए देशभर में प्रचार करेंगी. यह पहला मौका होगा जब वे अमेठी और रायबरेली के बाहर प्रचार करेंगी.
खबर आते ही सियासी हलकों में सनसनी फैल गई. विपक्ष राहुल गांधी को लेकर निशाना साधने लगा तो कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन सामने आए और इस खबर का खंडन कर दिया. मीडिया और बीजेपी पर दोष मढ़ते हुए अजय माकन ने कहा, 'दतिया हादसे की खबर दबाने के लिए भ्रम पैदा किया जा रहा है. मीडिया और बीजेपी ने इसकी साजिश रची है.'
कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार
अब राहुल गांधी फ्लॉप हो गए...तो हो गए. अब कांग्रेस के पास इसका कोई उत्तर नहीं है तो वो समाधान ढूंढ रहे हैं. उन्हीं के नेताओं में से किसी ने सुझाया होगा कि अब प्रियंका गांधी को आगे किया जाए. ये कांग्रेस के घर का झगड़ा है. खबर लीक करने का दोष बीजेपी और मीडिया पर क्यों मढ़ा जा रहा है. कुछ इस अंदाज में बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर पलटवार किया.