देश में रेप की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामला इलाहबाद का है जहां पर एक लड़की के साथ चलती कार में गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इलाहबाद में कुछ मनचलों ने पीड़िता को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने से अपनी गाड़ी में बैठा लिया. रास्ते में लड़की के साथ इन दरिंदो ने दुष्कर्म किया और जब लड़की अचेत हो गई तो उसे इलाहाबद के झूसी रोडवेज वर्कशॉप में फेंक कर चले गए. स्थानीय लोगो ने लड़की को देखकर पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने पीड़िता को अचेत हालत में शहर के सरकारी महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.