इलाहाबाद हादसे को लेकर रेल मंत्री पवन बंसल ने सोमवार को कहा कि महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए अगर हम हर 10 मिनट में भी ट्रेन चलाएंगे तो भी इसे संभालना मुश्किल होगा और हर 10 मिनट में ट्रेन नहीं चलाया जा सकता.
रेल मंत्री पवन बंसल ने बताया कि मैं स्थिति का जायजा और वहां की तैयारियों को देखने के लिए आज ही इलाहाबाद जा रहा हूं. हम इलाहाबाद ज्यादा से ज्यादा ट्रेन भेजने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे किसी और इलाके की ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ेंगी.
स्टेशन पर रेलिंग नहीं टूटी थी
आगे की तैयारियों को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि प्रशासन से बात कर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम की कोशिश करेंगे.
मृतकों और घायलों की सूची
उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार का कोई भी रिश्तेदार अगर इलाहाबाद जाना चाहते हैं तो उनके लिए दो-दो एसी-2 के रेल पास का इंतजाम किया गया है. रेल मंत्री ने मृतक परिवारों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.