भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए सीएजी को निशाना बना रही है.
सीएजी में अंकेक्षण विभाग के पूर्व महानिदेशक आर. पी. सिंह ने 2जी पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाए थे, जिसमें राजस्व को 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है.
एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में सिंह ने गुरुवार को दावा किया था कि 2जी रिपोर्ट जारी होने से एक दिन पहले जोशी ने सीएजी के अधिकारियों से बातचीत की थी. उन्होंने यह भी कहा कि पहले आओ, पहले पाओ की नीति से सरकार को केवल 37,000 करोड़ का नुकसान हुआ था और इसे प्राप्त किया जा सकता था.
सिंह के दावों को खारिज करते हुए जोशी ने कहा, 'इस व्यक्ति (सिंह) ने स्वयं पीएसी के समक्ष रिपोर्ट पेश की. उस वक्त उन्होंने क्यों नहीं कहा था कि वह रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं. यह सीएजी की छवि धूमिल करने का सरकार का प्रयास है और आर. पी. सिंह इसका हिस्सा हैं.'
जोशी ने कहा, 'सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए सीएजी को निशाना बना रही है. यह उसी अभियान का हिस्सा है.'