scorecardresearch
 

बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप के आरोप बेबुनियाद: कृष्णा

बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप के पाकिस्तान के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया है.

Advertisement
X

बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप के पाकिस्तान के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया है.

Advertisement

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बुधवार को लोकसभा को बताया, ‘सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और आंतरिक मंत्री के बयानों से संबंधित रिपोर्टें देखी हैं, जिसमें बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया है.’ उन्होंने नारनभाई कछाडिया के सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘सरकार ने सर्वोच्च स्तर पर ऐसे बेबुनियाद आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से यह कहा है कि पाकिस्तान को अस्थिर करने में भारत की कोई रुचि नहीं है और यह कि हमारा आचरण एक खुली किताब की तरह है.’ कौशलेन्द्र कुमार के एक अन्य सवाल के जवाब में कृष्णा ने कहा कि 25 फरवरी को पाकिस्तान के साथ आयोजित विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान पाया गया कि पाकिस्तान ने मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को लेकर कुछ कदम उठाये हैं लेकिन इनसे मुंबई आतंकी हमला करने वालों को जल्द एवं पारदर्शी ढंग से दोषी नहीं ठहराया जा सका है.

Advertisement

इससे हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश नहीं हो सका है. पाकिस्तान से ही जुडे पी विश्वनाथन एवं अधलराव पाटील शिवाजी के अन्य सवालों के जवाब में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा, ‘यह सूचित किया गया है कि भारत-पाक सीमा पर किसान बाड़ के निकट अपनी भूमि पर फसल उगाने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. ये कठिनाइयां मुख्यत: गेट खोले जाने, पहचान पत्र जारी किये जाने, महिला किसानों की जामा तलाशी और उंची खडी फसलों से संबंधित हैं.’

Advertisement
Advertisement