बिहार में नरेंद्र मोदी की रैली में धमाकों के बाद एक तरफ जहां राजनीति चरम पर है तो सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की जांच भी तेजी से आगे बढ़ रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इन विस्फोटों में आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है.
पटना में हुए विस्फोटों की जांच में आईएम के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है. झारखंड पुलिस के एडीजी ने एसएन प्रधान ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के रांची मॉडयूल से जुड़ा है, जिसे मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है.
बताया गया है कि रांची शहर से सटे धुर्वा इलाके की सीठिया बस्ती के एक घर में पटना में ब्लास्ट का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ. धमाके के बाद पकड़े गए आतंकियों के जरिए सूत्र तलाशते झारखंड पुलिस इस बस्ती में पहुंची. पुलिस ने जांच की तो उसे पता चला इंडियन मुजाद्दिन के चार लड़के इंतियाज अंसारी, मोमिन अंसारी, एनुल अंसारी और तौफिक अंसारी उस घर से 26 अक्टूबर की शाम को घर से निकले थे. बस्ती के लोगों को इन्होंने कोलकाता जाने की बात कही थी.
पटना सीरियल ब्लास्ट में एक खुलासा यह भी हुआ है कि हर बम में करीबन आधे किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और टाइमर के लिए टेबल घड़ी का इस्तेमाल हुआ था.
लादेन की तस्वीरें, अलकायदा की किताबें
पुलिस ने छापेमारी के दौरान ऐसा सामान जब्त किया है, जो चौंकाता है. धमाके के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजें तो एक तरफ, उस घर से ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें और अलकायदा की विचारधारा वाली किताबें भी मिली हैं. उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इंडियन मुजाहिदीन आतंकी यासीन भटकल की हिरासत मिल गई है. सीएमएम कोर्ट ने भटकल को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मरने वालों की संख्या छह
सीरियल ब्लास्ट से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रविवार देर रात एक घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 37 घायल अब भी उपचाराधीन हैं.
बीजेपी ने कहा- मोदी थे निशाने पर
बिहार प्रदेश बीजेपी ने दावा किया कि पटना में हुए विस्फोट में आतंकियों के निशाने पर केवल भीड़ नहीं थी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे. आतंकियों की साजिश मोदी की हत्या करने की थी.
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों की मंशा रही होगी कि विस्फोट होने पर भगदड़ मच जाए और लोग इधर-उधर भागने लगें, जिससे कि उस मौके का लाभ उठाकर कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा सके.
सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीतिक दुश्मन समझने का आरोप लगाया.
शिंदे का पटना दौरा टला
इसी बीच, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का पटना दौरा टल गया. कारण बताया गया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्व निर्धारित व्यस्तताएं. शिंदे ने रविवार को कहा था कि वे पटना जाएंगे और पीडि़तों से मिलेंगे. शिंदे के बजाय केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को पटना जाएंगे और वहां हालात की समीक्षा करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली आ सकते हैं और इस दौरान वह गृहमंत्री शिंदे से मुलाकात भी कर सकते हैं
अरुण जेटली ने नीतीश कुमार को बताया झूठा
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने बम विस्फोटों को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बताया. जेटली ने नीतीश कुमार के इस दावे को गलत बताया कि राज्य सरकार को ऐसे किसी आतंकी हमले की कोई खुफिया चेतावनी नहीं मिली थी. उन्होंने इस बात की जांच कराने की मांग भी उठाई कि इस षड़यंत्र के पीछे किसका हाथ है. उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया. जोशी ने कहा कि सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद वहां जाने के बजाय शिंदे ने बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में शिरकत करना ज्यादा जरूरी समझा.
वहीं, एनसीपी नेता तारिक अनवर ने पटना ब्लास्ट को लेकर कहा कि यह खुफिया विभाग की नाकामी है. केंद्र और राज्य सरकार को खुफिया एजेंसी से कोई जानकारी नहीं मिली थी.