इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की एक महिला प्रोफेसर ने अपने सहकर्मी पर यौन शोषण का संगीन आरोप लगाया है. देश के प्रतिष्ठित बी-स्कूल की लिंग संवेदनशीलता समिति ने मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है.
आईआईएम-आई के प्रवक्ता डॉ. अख्तर परवेज ने बताया, ‘हमें संस्थान की एक महिला प्रोफेसर से शिकायत मिली है कि उसके सहकर्मी ने उसका यौन शोषण किया. यह स्वाभाविक रूप से गंभीर शिकायत है और इस पर फौरन कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.’
परवेज ने विशिष्ट और विस्तृत जानकारी दिये बगैर बताया कि महिला प्रोफेसर के कथित यौन शोषण के मामले की जांच का जिम्मा आईआईएम-आई की नौ सदस्यीय लिंग संवेदनशीलता समिति को सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि यह समिति आईआईएम-आई की महिला प्रोफेसर के आरोप की जांच कर रही है. इस समिति ने पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान दर्ज किये हैं. बयान दर्ज करने की प्रक्रिया गुरुवार को (21 फरवरी) शुरू हुई और शुक्रवार (22 फरवरी) भी जारी रही.
परवेज ने उम्मीद जतायी कि महिला प्रोफेसर के कथित यौन शोषण की शिकायत पर जल्द ही जांच पूरी हो जायेगी. इस बीच, आईआईएम-आई के निदेशक डॉ. एन. रविचंद्रन से जब मामले की जानकारी लेने के लिये संपर्क किया गया, तो उन्होंने फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन भरोसा दिलाया कि ‘प्रकरण में तय प्रक्रिया का पालन किया जायेगा.’