नए राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए आईएएस, आईपीएस और आईएफएस ऑफिसरों के बंटवारे को केंद्र ने अंतिम रूप दे दिया है.
केंद्र की जारी राजपत्रित अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कुल 133 ऑफिसर तेलंगाना कैडर को किए गए हैं, जबकि 161 ऑफिसर आंध्र प्रदेश कैडर को दिए गए हैं. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 95 ऑफिसर तेलंगाना कैडर को और 116 ऑफिसर आंध्र प्रदेश कैडर को दिए गए हैं. इसी तरह भारतीय वन सेवा (IFS) के 58 ऑफिसर तेलंगाना को और 69 ऑफिसर आंध्र प्रदेश कैडर को दिए गए हैं.
तीनों अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का बंटवारा पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रत्यूष सिन्हा की नेतृत्व में गठित 6 सदस्यों की कमिटी की सिफारिशों के आधार पर किया गया है. पहले आंध्र प्रदेश के पास 376 IAS, 258 IPS और 149 IFS थे.
देश का 29वां राज्य तेलंगाना पिछले साल 2 जून को अस्तित्व में आया और उसी दिन से उसने कामकाज भी शुरू
किया है. यह राज्य आंध्र प्रदेश से अलग होकर बना है.
-इनपुट भाषा से